युवा लेखक अभिषेक को अग्र विभूति पुरस्कार

abhishek-agrawalभिलाई। शहर के युवा लेखक अभिषेक अग्रवाल का लेखन सराहा गया है। लेखन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अभिषेक अग्रवाल को हाल ही में रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय कार्यसमिति एवं अग्र अलंकरण समारोह में अग्र विभूति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल व छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान प्रदान करते हुए 11 हजार रुपए व ट्रॉफी भेंट की।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक अग्रवाल अंग्रेजी में उपन्यास लेखन के क्षेत्र में उभरता हुआ नाम है। अब तक उनके तीन बेस्टसेलर उपन्यास बाजार में आ चुके हैं, जिन्हे देश और दुनिया में पाठकों की व्यापक सराहना मिली है। वतर्मान में वह अपने चौथे  उपन्यास के लेखन में व्यस्त हैं। शहर के समाजसेवी व उद्योगपति अशोक अग्रवाल व गृहिणी अनिता अग्रवाल के सुपुत्र अभिषेक भविष्य में भी लेखन के क्षेत्र में ही सक्रिय रहना चाहते हैं। इस सम्मान के उपरांत समारोह में मौजूद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत,क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, विधायक सत्यनारायण शर्मा,अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल,राष्ट्रीय अध्यक्ष सियाराम ,प्रांतीय अध्यक्ष रामदास जी ,प्रांतीय महामंत्रीअशोक अग्रवाल ,प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्यामलता बंसल,संयोजक सुनील रामदास  अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,प्रांतीय युवा अध्यक्ष  कन्हैया गोयल ,अग्रअलंकरण संयोजिका डॉ.अनीता अग्रवाल और अग्रअलंकरण संयोजक पंकज अग्रवाल सहित सभागार में मौजूद सभी लोगों ने अभिषेक के लेखन की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *