साइंस कालेज में सोलर की एडवांस ट्रेनिंग

sol-bizदुर्ग। साईंस कालेज में सोलर ट्रेनिंग का नोडल सेंटर स्थापित होने के साथ ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र में टेक्निकल तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जा रही है। आई.आई.टी. मुम्बई के प्रो. चेतन सिंह सोलंकी द्वारा संचालित संस्था ‘केवॉट सॉल्यूशन्स’ अतिशीघ्र साइंस कॉलेज में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम एडवांस लेवल सोलर ट्रनिंग कार्यक्रम होगा। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसका शुल्क 6000/- होगा। इसके लिए बेसिक सोलर ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमुखता दी जाएगी।
दूसरा महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘सोलबिजÓ है जो दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसका शुल्क 18,000/- होगा। इसके अंतर्गत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपना व्यवसाय आरंभ करने के इच्छुक व्यक्तियों को न केवल सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी बल्कि व्यवसाय आरंभ करने पर आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि ष्सोलबिजष् कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। आई.आई.टी. मुम्बई से संचालित होने वाले सोलबिज कार्यक्रम की गुणवत्ता व परिणाम देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके है। इन दोनों ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 28 जुलाई 2016 तक महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में निर्धारित रजिस्टर में अपनी विस्तृत जानकारी दर्ज की जा सकती है। प्रशिक्षण अगस्त में आयोजित होना संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *