जीडीआरसीएसटी में वृक्षारोपण
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि वृक्ष आज की आवश्यकता है, यह वह सर्वोत्तम उपहार है जो हम विरासत में अपनी आनेवाली पीढ़ी को प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में जीडीआरसीएसटी में संचालित बीएससी, एमएससी, बीसीए, बीबीए, बी.कॉम. बीएड, डीएड तथा पीजीडीसीए कोर्स के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टूडेंट्स ने पर्यावरण संरक्षण तथा धरा को वृक्षारोपित कर मानव जीवन को सुरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर साइंस कॉलेजेस प्रो. जेपी शर्मा, सीईओ साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला, जीडीआरसीएसटी के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. राव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के विज्ञान संकाय विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों तथा फैकल्टीज का योगदान रहा।