सत्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं: साध्वी महिमा

sadhvi-mahimaभिलाई। सत्य से बढ़कर कोई धर्म नही है, श्री मद् भागवत में सत्य की वंदना की गई है। सकंल्प लें की ज्यादातर सत्य ही बोलेगें। श्री बांके बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर (पूर्व) भिलाई में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रीधाम वृंदावन से पधारी पूज्या साध्वी महिमा बृजकिशोरी ने कथावाचन में कहा। छत्तीसगढ़ में पहली बार आई साध्वी महिमा जी ने कहा कि जो भागवत् में है वही रामचरित मानस में है। भागवत कथा का जितनी बार श्रवण करेगें, उतना ज्यादा आनंद मिलेगा। इस कथा का पान कर अपने ह्दयपात्र में धारण करें। उन्होनें कहा कि जीव आत्माओं का उध्दार करने भागवत मृत्युलोक में आया है। इस अमर कथा का श्रवण करना भाग्य की बात है। इसके लिए कहा गया है कि लोभ मोह, माया, काम, क्रोध, अहंकार पर जीत हासिल करे उसे ही यह कथा सुनायें। भागवत पुराण भक्ति ज्ञान की पावन गंगा है। भगवान् सच्चिदानंद ही पापों का नाश करने वाले है। वे आनंद स्वरूप है और कण कण में विराजमान है। भागवत कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्री बांके बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी, समाज के लोग एवं महिलाएं उमड़ रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय रूंगटा, छोटेलाल अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, मनोज देवरलिया, गिरीश बंसल, विजय अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, सुरेश केजरीवाल, मनीत जैन, इन्दरचन्द अग्रवाल, दिनेश सिंघल, संजय नेतराम अग्रवाल, वी.पी.अग्रवाल, गोपाल मिश्रा, राजीव शाह, सतीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुन्दर जैन, सुरेश जैन, अशोक जैन, धनपत अग्रवाल, डॉ.वी.के.गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, पवन जालानी, श्याम सुन्दर अहेलीवाल, सुनील गोयल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *