TAFREE में Apollo BSR ने लगाया शिविर

भिलाई। सेन्ट्रल एवेन्यू पर प्रति रविवार होने वाली तफरीह में अपोलो बीएसआर के शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आयोजन की पहली कड़ी में जहां 76 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया वहीं इसकी दूसरी कड़ी में 128 लोगों ने अपने रक्तचाप, रक्तशर्करा की जांच करवाई। भिलाई की जनता के स्वास्थ्य के नाम आयोजित तफरीह में अपोलो बीएसआर यह सेवाएं नि:शुल्क प्रदान कर रहा है। तफरीह के राइडिंग रिपोर्टर को अपोलो बीएसआर की वरिष्ठ सहयोगी सलोमी सिस्टर ने अस्पताल की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Apollo-BSR4 Apollo-BSR Apollo-BSR2 Apollo-BSR3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *