रायगढ़ के सुमीत और दुर्ग की निशा को खिताब

13वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा
13th-CG-Body-Buildingभिलाई। रायगढ़ के सुमीत राय चौधरी मि. छत्तीसगढ़ 2017 चुन लिये गये.  उप विजेता का खिताब रायपुर के हितेश राव ने जीता। मिस छत्तीसगढ़ का ताज दुर्ग की निशा भोयर को तथा महिला फिजिकल फिटनेस का सम्मान दल्लीराजहरा की सुनीता विश्वकर्मा को मिला। सुमीत राय चौधरी को मि.छत्तीसगढ़ बनने पर यामाहा मोटरसायकल पुरस्कार के रूप में मिली। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन व वैशाली नगर उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 13वंीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का शानदार समापन कालीबाड़ी मैदान वैशाली नगर में खचाखच भरे खेल प्रेमियों के बीच सम्पन्न हुआ। स्पर्धा में विजेता खिलाडिय़ों को एक लाख से अधिक का नगद पुरस्कार भी वितरित किया गया। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 202 खिलाड़ी व 50 से अधिक अधिकारी एवं निर्णायकों ने अपनी भागीदारी निभाई। aisect-arvinder-bhilaiआयोजन समिति के महासचिव अरविंद ङ्क्षसंह ने बताया कि 55 कि .ग्रा. वर्ग में प्रथम बेदराम मैत्री भिलाई, द्वितीय तुमन सिंह धीमर रायपुर, तृतीय विजय दास रायपुर, 60 कि .ग्रा. वर्ग में प्रथम अशोक बेहरा कोरिया, द्वितीय गौतम कु.पाली दल्लीराजहरा, तृतीय आरिफ खान दुर्गं, 65 कि .ग्रा. वर्ग में प्रथम सुमीत राय चौधरी रायगढ़, द्वितीय नारद पटेल जगदलपुर, तृतीय सखा निषाद अम्बिकापुर, 70 कि .ग्रा. वर्ग में प्रथम हितेश राव रायपुर, द्वितीय दीपक कुमार रायपुर, तृतीय राजेश यादव रायपुर, 75 कि.ग्रा. वर्ग में प्रथम सुमीत विश्वास कोरबा, द्वितीय शाहीद अफरीदी रायपुर, तृतीय हरिश यदु रायपुर, 80 कि .ग्रा. वर्ग में प्रथम अनिल यादव कोरबा, द्वितीय रमेश हिरवानी धमतरी, तृतीय नितेश मलहोत्रा रायपुर, 80 कि .ग्रा. से ऊपर प्रथम राजेन्द्र खोसले गरियाबंद, द्वितीय कुलदीप सिंह भिलाई, तृतीय धीरज कुमार भिलाई, मास्टर्स में प्रथम रमेश हिरवानी धमतरी, द्वितीय राजेश बघेल रायपुर, तृतीय आनंद सारथी धमतरी, पुरूष फिजिकल फिटनेस में प्रथम सौरभ घटक भिलाई, द्वितीय अर्शदीप सिंह दुर्ग, तृतीय विवेक यादव कवर्धा, विकलांग वर्ग में प्रथम अश्विनी कुमार सोनवानी दल्लीराजहरा, द्वितीय यशवंत हिरवानी धमतरी, तृतीय सुकृत कुमार ठाकुर धमतरी के अलावा महिला फिटनेस बॉडी बिल्डिंग फिजिकल स्पर्धा में प्रथम निशा भोयर दुर्ग व द्वितीय सुनीता विश्वकर्मा दल्लीराजहरा विजेता रही है। स्पर्धा में विजेता सभी खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाणपत्र, मेडल भी वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, डॉ.संजीव शुक्ला, अमरेश कुमार मिश्रा, एल.एम.पाण्डेय, विद्यारतन भसीन, योगेन्द्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, धीरज शुक्ला, दिनेश लोहिया, विनोद उपाध्याय, हरिशंकर शाह, विजय तिवारी, जुगल जायसवाल, राजपाल अरोरा, गोपी अरोरा, परमजीत सिंह लाडी, कल्पना स्वामी, के.एस.बेदी, के . श्रीनिवास राव, ओम प्रकाश पाण्डेय, कुलदीप सिंह, अरविंदर सिंह, जयदीप सिंह, जसकेतन ताण्डी, दीनानाथ नैय्यर, सुनील सिंह, अवधेश कुमार, प्रमोद चंद, प्रमोद सिंह, रोहित तिवारी, हरिकांत सिन्हा, राजू यादव, मोनू बहादूर सिंह, अनिल सिंह बघेल, बद्री सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, विजयभान ङ्क्षसंह, जोगाराव, सचिन सेजपाल, सुनील गाडिया, शिवनंदन साहू, अनिल सिंह, पी.सोलोमन, अशोक सिंह, नीरज सिंह, रामधनी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *