401 छात्राओं ने दी Super-20 की परीक्षा

collegeदुर्ग। Govt. Dr. VV Patankar PG College  की अभिनव योजना ‘Super 20 Daughter’ के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। 401 छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशीलचंद्र तिवारी ने बताया कि वार्षिक उत्सव के अवसर पर महाविद्यालय Super 20 Daughters का शुभारंभी किया था। जिसमें महाविद्यालय की 20 छात्राओं का चयन कर उन्हें लोक सेवा आयोग, रेल्वे, बैकिंग, व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग नि:शुल्क दिलाई जावेगी। इसके लिए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के साथ ही विभिन्न कोचिंग संस्थाएं एवं समाजसेवी संस्थाएं सहयोग कर रही है।
रेल्वे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी आर बी मिश्रा के विशेष मार्गदर्शन में इन छात्राओं को प्रशिक्षित किया जावेगा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं सुपर ट्वेन्टी योजना के समन्वयक डॉ डी सी अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 20 मेघावी छात्राओं का चयन किया जा रहा है। आज की परीक्षा को अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ। 401 छात्राऐेें उत्साह से परीक्षा में शामिल हुई। 2 घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणितीय योग्यता, अंग्रेजी एवं तार्किक योग्यता के प्रश्न पूछे गये थे।
ओएमआर उत्तरशीट में छात्राओं को उत्तर के गोले भरने थे। व्यापम की तरह इस परीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा प्रभारी डॉ केएल राठी ने बताया कि शीघ्र परिणाम घोषित कर दिए जावेंगे तथा चयनित 20 छात्राओं को कीट प्रदान किया जावेगा। छात्रसंघ अध्यक्ष कु0 रूचि शर्मा ने महाविद्यालय की इस योजना को छात्राओं के लिए लाभकारी बताते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ग्रीष्मावकाश में सभी छात्राओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था को आवश्यक बताया। महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ0 निसरीन हुसैन ने परीक्षा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *