Apollo BSR से जुड़े हार्ट सर्जन डॉ गोयल
भिलाई। कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन CTVS डॉ विकासदीप गोयल अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल से जुड़ गए हैं। डॉ गोयल इससे पहले फोर्टिस मोहाली से जुड़े थे। सीएडी और वाल्व की सर्जरी में दक्ष डॉ गोयल ने एमएस के बाद एमसीएच जयपुर से किया। उनके आने से अपोलो बीएसआर का हार्ट केयर सेन्टर और मजबूत हो गया है।