Santosh Rungta Campus में 44 को Job

Bhilaiभिलाई। Santosh Rungta Campus Bhilai & Raipur में संचालित कॉलेजों के स्टूडेंट्स हेतु आयोजित वॉल्टअप टेक्नालॉजीस, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल तथा लुसीन्टेल कंपनियों के कैम्पस ड्राइव में कुल 44 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। कोर सेक्टर की कंपनी वॉल्टअप टेक्नालॉजीस ने जहां बीई तथा डिप्लोमा (सीएस/आईटी ब्रांच), बीसीए तथा एमसीए कोर्स के 2017 बैच के स्टूडेंट्स आमंत्रित थे जिसमें कुल 3 स्टूडेंट्स को 2.40 लाख रूपये सालाना का जॉब ऑफर किया वहीं सर्विस सेक्टर की कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 2017 बैच के किसी भी संकाय के यूजी/पीजी लेवल के 32 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर 1.70 लाख रूपयों का सालाना पैकेज ऑफर किया। मल्टीनेशनल कंपनी ल्यूसीन्टेल ने फस्र्ट क्लास एमबीए स्टूडेंट्स में से 9 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर 2.50 लाख रूपये सालाना का पैकेज ऑफर किया।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर-टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट टीम से डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एन्थनी, ट्रेनिंग मैनेजर श्री माइकेलू, मैनेजर प्लेसमेंट्स सुबास कुमार मुदुली, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एक्जीक्यूटीव वैभव तिवारी ने चयनित स्टूडेंट्स को अपनी शुभकामनायें दी हैं।
डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि हमारे कॉलेजों में अध्ययनरत् स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपिनयों की कंपनियों के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व इसी कैम्पस सीजन में एक्सेंचर, टीसीएस, कैपजेमिनी, टेक-महिन्द्रा, अमेजऩ, नेस्ले इंडिया, टेक्नोवर्ट, अपील सॉफ्ट, माइंडट्री, सैप, लीड ग्रुप, आरवी इलेक्ट्रोमेक, इंडिगो एयरलाइंस, एक्सिस बैंक, एक्सेलॉन सॉफ्ट, मस्ट गारमेंट, पूर्णम इन्फोविजऩ, जारो एजुकेशन, कोनी, एनवेस्टनेट ने कैम्पस ड्राइव आयोजित कर स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ जॉब ऑफर किये हैं। भविष्य में विभिन्न सेक्टरों की और भी कंपनियों की आने की संभावना है। समूह के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा निरंतर इंटरव्यू प्रक्रिया तथा सॉफ्टस्किल्स डेवलपमेंट संबंधी प्रशिक्षण प्रदान कर स्टूडेंट्स को तैयार किया जा रहा है जिससे हमारे स्टूडेंट्स कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पैकेज पर लगातार सिलेक्ट होकर अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *