अपोलो बीएसआर ने तफरी में दिये टिप्स

Bhilai TAFREEभिलाई। संडे तफरी का यह रविवार महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर केन्द्रित था। अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल ने इस अवसर पर महिलाओं को सेल्फ हाईजीन और सामान्य रोगों की पहचान तथा बचाव के टिप्स दिए। अपोलो बीएसआर की टीम तफरी के आरंभ से ही इसका स्थायी हिस्सा बनी हुई है। बीएमआई, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच के साथ ही यहां लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए जाते हैं। अपोले बीएसआर द्वारा दिल का दौरा पडऩे पर दिए जाने वाले सीपीआर (कार्डियो वैस्कुलर रिससिटेशन) का भी प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *