मनाया विज्ञान दिवस स्नेह संपदा व प्रयास के बच्चों संग

Raksha Singhभिलाई। शिक्षा के क्षेत्र व समाज में अपनी विशिष्ट छवि के अनूरूप श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने अनूठी पहल की। इस क्षेत्र में भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य संस्थानों जैसे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी, चिकली, खमरीया आदि में भी किया गया। इस दौरान डॉ. दिव्या मिंज (शास. महाविद्यालय दुर्ग) द्वारा व्याखान भी दिये गये। कार्यक्रम का प्रारंभ फरवरी माह एवं समापन 7 मार्च 2017 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया। shankaracharya-mahavidyalay mentally-challengedकार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. उर्मिला ओझा (प्राशासनिक अधिकारी, विज्ञान केन्द्र दुर्ग) रही। इस अवसर पर स्नेह संपदा विद्यालय सेक्टर-8 भिलाई एवं प्रयास श्रवण, विकलांग संस्था सुपेला के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। स्नेह संपदा की के. धनलक्ष्मी एवं प्रयास संस्था की अनिशा लकरा ने नृत्य प्रस्तुति दी। साथ ही महाविद्यालय में विज्ञान दिवस के दौरान संपन्न हुए अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की प्रचार प्रभारी डॉ. जयश्री वाकणकर, समनव्यक डॉ. सोनिया बजाज एवं सह समन्वयक के.जे. मंडल का विशेष योगदान रहा।
प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं अति. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *