CCET में MGM समूह के प्री प्राइमरी शिक्षा पर Workshop

Bhilaiभिलाई। क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी CCET, भिलाई में एमजीएम MGM समूह के विद्यालयों के प्री प्राइमरी शिक्षको के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे 23 मार्च एवं 24 मार्च 2017 को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रमुख शिक्षाविद एवं गुरु, श्रीमती टी राजराजेश्वरी ने भारत के विभिन्न क्षेत्रो के 18 विद्यालयों से आये कुल 125 शिक्षको को नवीन तकनीक के प्रयोग से प्री प्राइमरी शिक्षण पद्धति से अवगत कराया। प्री प्राइमरी शिक्षकोसीसीईटी की प्राचार्या, डॉ दिपाली सोरेन, अलोक नायक एवं अमित मिश्रा की उपस्थिति में शिक्षण पद्धति में विकास और रचनात्मक एवं कुशल शिक्षण के कई परस्पर संवादात्मक सत्र चलाये गये जिससे प्री प्राइमरी के छात्र अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
एमजीएम उच्चतर माध्यमिक स्कूल भिलाई, मारबेसिलियस विद्या भवन भिलाई, एमजीएम पब्लिक स्कूल भिलाई, एमजीएम स्कूल राजनंदगांव, एमजीएम उच्चतर माध्यमिक स्कूल रायपुर, एमजीएम बिलासपुर, एमजीएम कोरबा, एमजीएम कामिलिनी, एमजीएम जगदलपुर, एमजीएम अशोक गार्डन भोपाल, एमजीएम भोपाल, एमजीएम इटारसी, एमजीएम दावाकलन, एमजीएम सारनी, एमजीएम धनपुरी, एमजीएम राउरकेला, एमजीएम चेंद एवं सैंट मैरी स्कूल रांची के प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं इस कार्यशाला से लाभान्वित होने पर सीसीईटी परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीसीईटी के, कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोसे के वर्गीस, कोषाध्यक्ष फादर अजु के वर्गीस, सेंट थॉमस मिशन के सचिव फादर कुरियन जॉन, कलकत्ता डायोसिस के सचिव फादर एमजे मैथ्यू और सेंट थॉमस मिशन के मुख्य शिक्षा अधिकारी फादर जोसी वर्गीस के प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं अंचल मे बेहतर शिक्षा प्रदान करने के संकल्प से संभव हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *