मोदी जी ने दी आम आदमी को तरजीह, इसलिए इतने लोकप्रिय : राजू श्रीवास्तव
भिलाई। 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की पूर्णाहुति से एक दिन पहले स्वच्छता दूत राजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक आदमी को इस अभियान में शामिल कर उसे इज्जत दी, यही उन्हें महान बनाता है। उन्होंने कहा कि मोदी ने स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में देश के बड़े बड़े लोगों को इसका ब्रांड एम्बेसेडर बनाया। इसमें अंबानी और अमिताभ बच्चन जैसे महान लोग थे। 9 लोगों की इस टीम में अंतिम नाम मेरा था। राजू श्रीवास्तव यहां नवयुवक दशहरा उत्सव समिति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पधारे हैं। इससे पहले उन्होंने दोपहर को पत्रकारों से चर्चा की। कानपुर के सत्य प्रकाश श्रीवास्तव से राजू श्रीवास्तव बन कर लोगों के दिल में जगह बनाने वाले इस कॉमेडियन ने कहा, सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, लोगों के हुनर को सम्मान देने की सोच ही मोदी जी को महान बनाती है।
उन्होंने लोगों को स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सोच है। यदि आप सही ढंग से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं तो आपको गंदगी साफ करने के झमेले से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आपकी सोच में, आपके आचरण में, आपके विचारों में भी झलकनी चाहिए। तभी देश महान हो सकेगा।
इस अवसर पर यंगिस्तान के संयोजक और सीजीसीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय और दशहरा समिति के अध्यक्ष चिन्ना केशवलू भी मौजूद थे।