Suhani bags Yuva Bhushan Puraskar

अभिषेक बच्चन के हाथों पुरस्कृत हुई भिलाई की सुहानी

भिलाई. राष्ट्र स्तरीय प्रतिभा शोध युवा भूषण पुरस्कार छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर की सुहानी पांडे को प्राप्त हुआ है. मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें युवक बिरादरी (भारत) के अध्यक्ष अभिषेक बच्चन द्वारा यह पुरस्कार दिया गया. युवक बिरादरी (एनजीओ) ने 19 नवंबर 2022 से पूरे भारत से युवा प्रतिभाओं की खोज शुरू की थी. वे रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर सुरेश प्रसाद दीक्षित की पोत्री एवं प्रोफेसर श्रवण पांडे और डॉ रचना पांडे की पुत्री है.
युवक बिरादरी के लिए देश के 13 प्रतिभागियों का चयन किया गया था. अंतिम चरण के लिए ये सभी मुंबई पहुंचे. 12 मार्च को हुई अंतिम चरण की प्रतिस्पर्धा में सुहानी को विजेता घोषित किया गया. सुहानी, बीआईटी दुर्ग से इंजीनियरिंग की छात्रा रही है.  इनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *