These daughters of India to contest in International Business Competition

इन बेटियों ने मनवाया बिजनेस की सूझबूझ में अपना लोहा

कोरबा. छत्तीसगढ़ की कांची अग्रवाल और उत्तर प्रदेश की ऋषिका राई ने बिजनेस की सूझबूझ में अपना लोहा मनवाया है. कई प्रतियोगिताएं जीत चुकीं भारत की ये दोनों बेटियां आईआईटी मुम्बई में एमटेक की छात्राएं हैं. ऋषिका और कांची साल्वे बिजनेस स्कूल की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल बेल्जियम में हैं.
दुनिया के अनेक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से केवल 150 अभ्यर्थियों में से आईआईटी बॉम्बे से केवल 2 छात्राओं का चयन हुआ है। कोरबा के कटघोरा निवासी कांची ने बताया कि 10-11 मार्च को ब्रुसेल्स में होने वाली इस प्रतियोगिता में 3 बड़ी कंपनियों द्वारा चुनौति दी जाएगी। इससे पहले भी कांची ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और जीत हासिल की है। पिछले वर्ष एचईसी पेरिस बिजनेस स्कूल में आयोजित केस स्टडी में कांची ने जीत दर्ज की थी। पेरिस में 8-9 अप्रैल 2022 को दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर से 25 देशों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बेन एंड कंपनी, फेरारी, मिशेलिन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनियों ने कॉन्फ्रेंस में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के पूल बनाकर वर्तमान चुनौतियों पर आधारित केस स्टडी गेम हल करने को दिए गया था।

#kanchi_agrawal #rishika_rai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *