Dr Suchitra felicitated on superannuation

गर्ल्स कालेज ने डॉ सुचित्रा को दी भावभीनी विदाई

दुर्ग. शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की राजनीतिशास्त्र की प्राध्यापक डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने 40 वर्षों की दीर्घ सेवा के उपरांत अवकाश प्राप्त कर लिया. उन्होंने इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में डाॅ. खोब्रागड़े को शाॅल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि शासकीय सेवा का यह पड़ाव सभी के जीवन में आता है और हमने इतनी दीर्घ सेवा में जो खोया-पाया है वह स्मृति के रूप में हमारे पास रहता है। हमारे विद्यार्थी और उनकी सफलता ही शिक्षक की पूँजी होती है। डाॅ सुचित्रा खोब्रागड़े ने इस महाविद्यालय में दीर्घ सेवा दी है जो प्रसंशनीय है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यपक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल एवं डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. अनुजा चौहान, डाॅ. सुनीता गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने संस्मरण सांझा किए। डाॅ. खोब्रागड़े के परिवार के सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने अपने सेवाकाल की विभिन्न स्मृतियों की चर्चा करते हुए अपनी उपलब्धियों पर सभी के आत्मीय सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋचा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *