गर्ल्स काॅलेज की पद्मनी संभाकर को गृहविज्ञान में पी.एचडी.
दुर्ग. शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृहविज्ञान की शोध छात्रा पद्मनी संभाकर को पी.एचडी. की उपाधी मिली। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उनके कैंसर रोगियों पर किए गए शोध कार्य पर पी.एचडी. उपाधि प्रदान की है। महाविद्यालय की गृहविज्ञान की प्राध्यापक डाॅ. रेशमा लाकेश के निर्देशन में किए गए शोध में विभिन्न कैंसर रोगियों पर मनोवैज्ञानिक, पोषण संबंधी विभिन्न प्रभावों का अध्ययन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने पद्मनी संभाकर एवं रेशमा लाकेश को बधाई दी है।