शैलदेवी महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 20 एवं 21 अप्रैल को
अण्डा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय के तत्वावधान में 20 एवं 21 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय स्टैटिकल टेक्निक्स फॉर डाटा एनालिसिस है। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. इसमें शोधार्थियों के साथ ही विद्यार्थी एवं आचार्यगण भी लाभांवित होंगे.
इस कार्यशाला में व्याख्यान हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी विशेषज्ञ पधार रहे हैं जिनमें डॉ. व्यास दुबे, विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. श्रुति, एसोसिएट प्रोफेसर, सांख्यिकी विज्ञान अध्ययनशाला, राजश्री टंडन (मुक्त) विश्वविद्यालय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, डॉ. रक्षा सिंह, प्रोफ़ेसर अर्थशास्त्र विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक, मध्य प्रदेश हैं।
इन विशेषज्ञों की गरिमामय उपस्थिति से कार्यशाला में आए अनेक शोधार्थी, विद्यार्थी व आचार्यगण लाभान्वित होंगे। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अरुणा पल्टा, कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग विराजमान रहेंगी। इस कार्यशाला के संरक्षक श्री राजन कुमार दुबे अध्यक्ष, शैलदेवी महाविद्यालय हैं। संयोजक डॉ. रजनी रॉय, सहा. प्राध्यापक शिक्षा एवं सह–संयोजक नमीता दुबे सहा. प्राध्यापक, शिक्षा व सलाहकार समिति सदस्य डॉ. के. एन. मिश्रा व डॉ. रश्मि पांडे हैं। राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सांख्यिकी विषय के संदर्भ में किए गए विभिन्न शोध व परिचर्चा के माध्यम से सांख्यिकी विज्ञान प्रेमियों को अधिकाधिक ज्ञान प्रदान करना है ताकि वे इस विषय को गहन विश्लेषण द्वारा जान व समझ पाएं और अपने लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाने में सक्षम हो।