NAAC inspection of Sunderlal Sharma Open University

सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विवि के अध्ययन केंद्रों का नैक ने किया निरीक्षण

भिलाई। पं. सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के प्रथम बार मूल्यांकन व प्रत्यायन हेतु नैक के विशेषज्ञों के दल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, क्षेत्रीय कार्यालयों व अध्ययन केन्द्रों का 11 से 13 अप्रैल तक निरीक्षण किया। इस त्रिदिवसीय मूल्यांकन के अंतर्गत निरीक्षण दल के सदस्य के रूप में देवी अहिल्या विश्वविधालय, इन्दौर, म.प्र. के प्रोफेसर डॉ. हेमा सुन्दर नायडु गोनुगुंटा तथा चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के प्रोफेसर डॉ. विजय जायसवाल क्षेत्रीय केन्द्र दुर्ग पहुँचे। उन्होंने नेहरूनगर स्थित क्षेत्रीय केन्द्र एवं शासकीय वी.वाय.टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग तथा मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद में स्थापित अध्ययन केन्द्रों का निरिक्षण किया।
क्षेत्रीय केन्द्र की ओर से डॉ. आर. एन. सिंह ने दल का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय केन्द्र की उपलब्धियों के विषय में संक्षेप में अवगत कराया। डॉ. डी एन शर्मा ने पावरपाइन्ट प्रेजेन्टेशन द्वारा क्षेत्रीय केन्द्र की भूमिका, संरचना, गतिविधियों एवं गत पाँच वर्षो की प्रगति से निरिक्षण दल का विवरण विस्तार से प्रस्तुत किया। दल के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक व् अकादमिक जानकारी ली एवं उपलब्ध सुविधाओं व दस्तावेजों के रखरखाव व अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। गत पांच वर्षो में क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्र के मेरिट सूची में आए 311 शिक्षार्थियों (मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 30 शिक्षार्थियों सहित) की उल्लेखनीय संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते इन शिक्षार्थियों की ट्रेकिंग करने का सुझाव भी दल के सदस्यों ने दिया।
शासकीय वी.वाय.टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह ने पावरपाइन्ट प्रेजेन्टेशन द्वारा अध्ययन केन्द्र के पांच वर्ष के कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और मुक्त विधालय के दुर्ग जिले कअंतर्गत पंजीकृत विज्ञान संकाय के शिक्षाथियों के लिए आयोजित परामर्श-संपर्क कक्षाओं का विवरण प्रस्तुत किया । दल के सदस्यों ने उपलब्ध दस्तावेजों के साथ साथ महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, प्रयोगशालाओं आदि का निरिक्षण भी किया। मनसा शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.स्मिता सक्सेना ने पावरपाइन्ट प्रेजेन्टेशन द्वारा अध्ययन केन्द्र में संचालित संपर्क कार्यक्रमों, परामर्श सेवाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। दल ने अध्ययन केंद्र में संधारित अभिलेखों, शिक्षण सहायक सामग्री आदि का सूक्ष्म अवलोकन भी किया।
टीम के दल के सदस्यों ने क्षेत्रीय केन्द्र तथा अध्ययन केन्द्रों में संपन्न गतिविधियों, अकादमिक प्रगति व दस्तावेजों के रखरखाव, उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं व् सेवाओं आदि के प्रति संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *