Free coaching for NEET and CGPET at SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में नीट एवं सीजीपीईटी की निःशुल्क कोचिंग

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बारह अप्रैल से नीट एवं सीजीपीईटी की निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। यह कोचिंग महाविद्यालय में प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया इस कोचिंग में विद्यार्थियों को फिजीक्स, केमेस्ट्री, गणित एवं बॉयोलॉजी के नीट एवं सीजीपीईटी पाठ्यक्रम के अनुसार वस्तुनिश्ठ प्रश्नों की तैयारी कराई जायेगी व विगत वर्षो के नीट एवं सीजीपीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्रों का अभ्यास भी कराया जायेगा। उसके बाद उनका टेस्ट भी लिया जायेगा ताकि स्टूडेंट में विषय की तैयारी कितनी हुई है उनके सतत् जानकारी मिल सकें। प्रभारी प्राध्यापक डॉ. एस.रजनी मुदलियार ने बताया महाविद्यालय में हर वर्ष नीट एवं सीजीपीईटी की निःशुल्क कक्षाऐं लगाई जाती है। जिसमें उन विद्यार्थियों को जो कोचिंग की फीस नहीं दे पाते या किसी कारणवश कोंिचंग नहीं जा पाते व प्रतिभा होने के बावजूद चयनित नहीं हो पाते उनके लिये यह वरदान साबित होगा। निःशुल्क नीट कक्षा हेतु डॉ.मोनिषा शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय ने प्राध्यापकों को बधाई दी और कहा कि निःशुल्क कक्षाओं से छात्रों का चयनित होना ही इस कोचिंग की सफलता होगी।
कोंचिंग अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा दी जायेगी इस अनुभवी शिक्षकों की टीम में डॉ.एस.रजनी मुदलिायार, डॉ.शिवानी शर्मा, डॉ.वीना राजपूत, डॉ.शमा ए.बैग, एन.बबीता, डॉ. स्वेता गायकवाड़, सुनीता शर्मा, मोनिका मेश्राम, सुश्री सीमा राठौर, सुश्री संजना सोलेमोन, सुश्री योगिता लोखण्डे, आदि अपनी सेवायें देंगे। विषय विशेषज्ञ पहले विषय वस्तु को समझायेंगे फिर उससे संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल कराये जायेगें। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में उपस्थित हो कर क्लास अटेंड कर सकते हैं विद्यार्थी स्वरूपानंद महाविद्यालय परिसर में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। कोचिंग संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर – 9685789815, 8839270402 पर सम्पर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *