स्वास्थ्य दिवस पर साइंस कालेज ने खेला नुक्कड़ नाटक
दुर्ग। 10 अप्रैल को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के एम.एस.डब्लू (समाज कार्य) विभाग द्वारा गोड़वाना भवन पद्नाभपुर में स्वास्थ विभाग, स्टार लाईट फाउडेशन एवं समर्थन एनजीओ के द्वारा स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के एम.एस.डब्लू विभाग के विद्यार्थियों द्वारा माहवारी और नशामुक्ति जागरूकता पर नुक्ड़नाटक की प्रस्तुति की गई। इस नुक्ड़नाटक का संचालन एम.एस.डब्लू विभाग विभागाध्यक्ष डाॅ. अश्विनी महाजन एवं सहायक प्राध्यापक राहुल चौधरी के मार्गदर्शन में हुआ। इस नाटक के माध्यम से किशोर बालिकाओं को माहवारी के समय स्वच्छता पर ध्यान देने हेतु मार्गदर्शन किया गया। नाटक के माध्यम से नशा के द्वारा होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नशे की लत को छोड़ने हेतु नशामुक्ति केन्द्र की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में स्टार लाईट फाउडेशन द्वारा समाज कार्य विभाग को नुक्कड़नाटक की सराहनीय प्रस्तुतिकरण के लिए शिल्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।