Girls NCC cadets plant saplings on Environment Day

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की गर्ल्स एनसीसी ने लगाया एक-एक पेड़ मां के नाम

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एक पैड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की गर्ल्स एनसीसी ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा, डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी सहित अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य खुद पर्यावरण का एक हिस्सा है. यदि पर्यावरण नहीं बचा तो मनुष्य सहित सभी जीव जंतु भी समाप्त हो जाएंगे. ऐसा पहले भी हुआ है और दोबारा होने के आसार भी नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे तथा वह सभी छोटे-छोटे उपाय करने होंगे जिससे पर्यावरण को हो रही क्षति पर रोक लगे और उसकी सेहत सुधरे.
इसके पश्चात प्राध्यापको एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जिनमें मुख्य प्रमुख रूप से नीम, पीपल, आम, अशोक और गुलमोहर जैसे छायादार एवं औषधि गुणों से भरपूर वृक्ष शामिल थे. पौधारोपण के साथ ही पौधों की देखरेख एवं संरक्षण का भी संकल्प लिया गया. इस अवसर पर एनएसएस सह कार्यक्रम अधिकारी ठाकुर रणजीत सिंह समस्त विभागों के प्राध्यापक गण तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *