अम्बिलकर के नाम होगा यंगिस्तान फुटबाल

youngistan, navratna ambilkarभिलाई। शहर के युवा खेल प्रेमी, श्री शंकरा विद्यालय के पीटीआई तथा फुटबाल रेफरी नवरत्न अम्बिलकर के असामयिक निधन पर यंगिस्तान स्तब्ध है। श्री अम्बिलकर लंबे समय से यंगिस्तान से जुड़े हुए थे। यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय ने अपने इस मित्र को याद करते हुए कहा कि यंगिस्तान अपने परिवार के इस सदस्य को कभी भूलेगा नहीं। इसलिए हमने फैसला किया है कि अगले वर्ष 2015 में होने वाले यंगिस्तान फुटबाल टूर्नामेन्ट को हम नवरत्न ट्राफी के साथ खेलेंगे। यही उनके प्रति यंगिस्तान की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री पाण्डेय ने बताया कि यंगिस्तान के फुटबाल लीग को आगे बढ़ाने में अम्बिलकर का बड़ा योगदान था। इससे भी बढ़कर उनके साथ मित्रवत एवं आत्मीय संबंध थे। अम्बिलकर का इस तरह चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। यंगिस्तान के कोर ग्रुप ने एक संक्षिप्त शोकसभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मनीष पाण्डेय के अलावा धीरज शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, चिन्ना केशवलू, अनुप तिवारी समेत यंगिस्तान के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *