दिल्ली की सड़कों पर सजाई महतारी की अर्थी
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने अपने केन्द्रीय नेताओं के मार्गदर्शन में आज दिल्ली में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नसबंदी शिविरों में शासन की लापरवाही के चलते अपने जान गंवाने वाली महिलाओं के प्रतीक के रूप में यहां जिंदा लाशों की अर्थियां सड़कों पर सजा दी। साथ ही सरकारी अस्पताल में शहीदों के अपमान का मुद्दा भी उठाया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद, ओडिशा के भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत, अजीत जोगी आदि के नेतृत्व में प्रधानमंत्री निवास का घेराव करने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी इसमें शामिल हुए।