बच्चों के कातिल इंसान नहीं हो सकते
भिलाई। स्कूली बच्चों का कत्लेआम करने वाले इंसान नहीं हो सकते। ये मानवता के दुश्मन हैं। इन्हें जो भी पनाह देगा, उसे इसका परिणाम एक न एक दिन भुगतना होगा। यह बातें उत्सल समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने पाकिस्तान के पेशावर में हुई आतंकी घटना की भत्र्सना करते हुए कहीं। छत्तीसगढ़ उत्कल सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष हनुमंत बाघ ने कहा कि अब तो पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देना बंद करना होगा। >>>उत्कल उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष और प्रसिद्ध कहानीकार-शिक्षाविद् राजेन्द्र नाग ने कहा कि अब पाकिस्तानी आवाम को समझ आ गया है कि उनके देश के हुक्मरान आवाम को धोखा दे रहे हैं। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद, भिलाई-चरोदा पालिका परिषद के पूर्व पार्षद एवं पत्रकार डी के साहू, छत्तीसगढ़ उत्कल समाज के जिलाध्यक्ष वकील ताण्डी, श्रीमती जानकी बाघ, श्रीमती सीता महानंद, लखपति सोना, रविन्द्र राऊल, बसंत प्रधान आदि ने कहा कि अब तो सभी देश को एकजुट होकर पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए। समाज ने हमले में मारे गए बच्चों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।