छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जीता पहला लीग मैच

cg women win first league mach against maharashtraभीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में खेले जा रहे 65वें सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के लीग का पहला पहला मैच छत्तीसगढ़ महिला टीम ने जीत लिया है। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए इस मैच में छत्तीसगढ़ ने 94-74 अंकों से जीत दर्ज की। टीम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व पूनम चतुर्वेदी ने 28, शरणजीत कौर ने 24, एल दीपा ने 20, आकांक्षा सिंह ने 14, अरुणा किंडो ने 2 एवं संगीता कौर ने 4 अंक बनाए। ….इस प्रतियोगिता में पुरुष टीम लीग का पहला मैच भारतीय रेल से 76-66 से हार गई। पुरुष टीम के अजय प्रताप सिंह ने 24, किरण पाल सिंह ने 14, श्याम सुन्दर एवं लोकेश शर्मा ने 10-10 पाइंट बनाए। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल कोच राजेश पटेल ने बताया कि महिलाओं का अगला मुकाबला केरल से तथा पुरुषों का हरियाणा से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *