टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में घमासान

arun vora, congress bhavan-durgदुर्ग। दुर्ग नगर निगम में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता रत्ना नारमदेव जहां कल रो पड़ी थीं वहीं आज शिल्पी समाद्दार ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। (वीडियो के लिए क्लिक करें) उधर टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने सुबह विधायक अरुण वोरा के सामने टिकट वितरण में सांसद ताम्रध्वज साहू के हस्तक्षेप पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि यदि विवादित प्रत्याशियों को बी-फार्म दिया गया तो वे चुनाव प्रचार का काम नहीं करेंगे। >>>उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि जिस सांसद ने चार महीने पहले हाथ जोड़कर उनसे मुफ्त में काम करवाया, वही आज उनकी बातें सुनने को राजी नहीं है। उन्होंने विधायक अरुण वोरा पर भी इस बात के लिए नाराजगी जताई कि वे यह सब होता हुआ चुपचाप देखते रहे। कार्यकर्ताओं की नाराजगी इससे भी जाहिर हुई कि जब महापौर प्रत्याशी नीलू ठाकुर की नामांकन रैली निकली तो अधिकांश पार्षद प्रत्याशी गायब मिले। हमेशा कांग्रेस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली रत्ना नारमदेव दिखाई नहीं दीं। हालांकि भिलाई से कांग्रेस की हिमा साहू एवं सेवादल के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *