बॉयज को सिल्वर, गल्र्स को ब्रोंज

junior basketball, chhattisgarhविशाखापट्टनम। जूनियर स्कूल नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की बालक टीम को रजत पदक मिला है। इसके साथ ही टीम के बिनोद रजक को बेस्ट आलराउंडर का खिताब भी दिया गया। बालिका टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। बालिका टीम के निशा कश्यप को बेस्ट शूटर का खिताब दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *