रुंगटा में राष्ट्रीय शोध कार्यशाला 21 से

rcet kohka, bhilaiभिलाई। रुंगटा समूह द्वारा कोहका में संचालित रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 21 से 23 जनवरी तक इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा प्रायोजित एप्लिकेशन ऑफ एडवांस्ड टूल्स यूज़्ड इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च (Application of Advanced Tools Used in Mechanical Engineering Research) विषय पर तीन दिवसीय नेशनल लेवल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। संतोष रुंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रुंगटा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र की नवीनतम जानकारी तथा प्रवृत्तियों से अवगत कराते हुए इस क्षेत्र में रिसर्च को प्रोत्साहन तथा गति प्रदान करना है। सेमीनार के कोऑर्डिनेटर तथा आरसीईटी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के हेड डॉ. राकेश हिमते ने बताया कि आयोजन के 3 दिनों के दौरान देश के विभिन्न भागों से आये हुए मेकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे तथा वैचारिक मंथन होगा। इस आयोजन में इंजीनियरिंग तथा पॉलीटेक्निक कॉलेजों, विभिन्न शोध संस्थानों तथा शोध प्रयोगशालाओं केे फैकल्टीज़, एमई/एमटेक के विद्यार्थी तथा उद्योगों के प्रतिनिधि प्रतिभागियों के रुप में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *