सीएसवीटीयू को मिले 40 गैलीलियो

csvtu bhilai, galileo, intelभिलाई। कम्प्यूटर माइक्रो प्रोसेसर बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंटेल ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को 40 गैलीलियो माइक्रो कंट्रोलर दिए हैं। इनका उपयोग विवि से संबद्ध इंजीनियरिंग कालेज के स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा शोध करने वाले विद्यार्थी भी कर सकेंगे।
कम्प्यूटर हार्डवेयर के क्षेत्र में छात्रों की जानकारी बढ़ाने के लिए विवि ने इंटेल इंडिया से सम्पर्क किया था। कुलपति डॉ एससी शर्मा की कोशिश रंग लाई और इंटेल इंडिया ने 40 गैलीलियो सेकंड जनरेशन माइक्रो कंट्रोलर प्रदान किए। 10.7 सेमी लंबे और 7.1 सेमी चौड़े इस छोटे आकार के बोर्ड का इस्तेमाल छात्र अपने नए-नए हार्डवेयर प्रोजेक्ट के लिए कर पाएंगे। कुलपति डॉ शर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर हार्डवेयर तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी होने के बावजूद हम पर्याप्त प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। इंटेल से मिले नवीनतम माइक्रो कंट्रोलर से छात्रों में न केवल हार्डवेयर की समझ बढ़ेगी बल्कि उन्हें अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *