पीएमटी के लिए आयु सीमा समाप्त

mbbs, pg age restriction relaxed, raipur, chhattisgarhरायपुर। छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल टेस्ट में प्रवेश के लिए राज्य शासन ने अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष को समाप्त कर दिया है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली पीएमटी-2015 में किसी भी आयु के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। यही नहीं अब पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के लिए भी तय आयु सीमा 45 वर्ष को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) से राज्य शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव विधि विभाग के पास है। read more
सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह नियम में संशोधन पर अंतिम फैसला हो सकता है। राज्य में पीजी की 93 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो स्तर पर होता है। कुल सीट की 50 फीसदी सीट राज्य कोटे की और शेष 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटे की होती है। राज्य कोटे की सीट पर आयुष विश्वविद्यालय ने पिछले साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया था और ऑल इंडिया कोटे की प्रवेश परीक्षाएं सीबीएसई ने ली थी। इस साल परीक्षाएं हो चुकी हैं और अगले सप्ताह से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। राज्य कोटे की 46 सीटों में से आधी सीटें सर्विस कोटे के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *