यादव समाज का प्रादेशिक सम्मेलन संपन्न

sawlaram dahre, bhupesh baghel, seeta sahuभिलाई। भिलाई-3 के मंगल भवन में प्रदेश स्तरीय यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अहिवारा विधायक सांवला राम डाहरे, पाटन विधायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, भिलाई महापौर श्रीमती निर्मला यादव एवं भिलाई-3 चरोदा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव द्वारा मंच पूजा सामाजिक ध्वजारोहण एवं भगवान श्री कृष्ण के पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में 192 यादव युवक-युवती द्वारा मंच पर आकर अपना परिचय दिये। read moresawlaram dahre, bhupesh baghel, seeta sahuयादव समाज के प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। नक्सली हमले में शहीद हुए भाई चुम्मन यादव के माता श्रीमती निर्मला यादव को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। सांवला राम डाहरे ने कहा कि संगठित होकर कार्य करने से समाज की शक्ति में वृद्धि होती है।
sawlaram dahre, bhupesh baghel, seeta sahuविधायक ने भिलाई-3 यादव समाज भवन अतिरिक्त कमरा के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। समापन समारोह के अतिथि भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा को अपनाकर यादव समाज विकसित समाज की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कुगदा के यादव सामाजिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा किया। कार्यक्रम को श्रीमती निर्मला यादव महापौर भिलाई एवं श्रीमती सीता साहू पालिका अध्यक्ष द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में अहीर नृत्यदल अमेरी पाटन, मोहरेंगा बांसगीत सामाजिक प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजू यादव महामंत्री यादव समाज दुर्ग एवं कु. डिम्पल यादव तथा आभार प्रर्दान दुर्ग यादव समाज के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *