डॉ कुबेर को भीमराव अम्बेडकर सम्मान

kuber gurupanchधमतरी। अनुसूचित जाति विकास परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संत श्री भुवनेश्वर साहेब हैदराबाद के कर कमलों से प्रांतीय संयोजक नरेश खापर्डे की उपस्थिति में एमजे कालेज भिलाई के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच को भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ कुबेर लगातार शोषितों, पीड़ितों, दलितों, महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शोधपरक लेख प्रकाशित करते रहे हैं। वे कई शोध संस्थानों के आजीवन सदस्य भी हैं। सामाजिक क्षेत्र में भी उनका काफी योगदान रहा है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक तथा व्यक्तित्व विकास की दिशा में वे सतत् प्रयत्नशील रहे हैं। इस सम्मान पर एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्रो के मुरारीदास, श्रीमती इंदिरा, सृजल, मृदुल एवं भूपेश गुरुपंच ने भी बधाई दी है।

One thought on “डॉ कुबेर को भीमराव अम्बेडकर सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *