पीईटी में दुर्ग का दबदबा, प्रमेय अव्वल
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी 2015 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें दुर्ग जिले का दबदबा रहा है। दुर्ग के प्रमेय सिंह अव्वल रहे हैं जबकि प्रखर गुप्ता को दूसरा स्थान मिला है। इस परीक्षा में दुर्ग के अमन कुमार खोसला को तीसरा और दुर्ग की सिमी करन को चौथा स्थान मिला है। पांचवें स्थान पर दुर्ग की स्वधा गुप्ता पांचवां और रायपुर के शाश्वत सिंह को छठा स्थान मिला है। रायपुर के ही अर्णव ताम्रकार सातवें स्थान पर रहे हैं। दुर्ग के फहीम हसन को आठवां, पीयूष पाणिग्रही को नौवां और कोरबा के प्रवीण कुमार यादव को दसवां स्थान मिला है।