राजेश पटेल लिम्का बुक में

Rajesh Patelरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य की बास्केटबॉल टीम के प्रशिक्षक राजेश पटेल का नाम सर्वाधिक पदक दिलाने वाले प्रशिक्षक के रुप में लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज होने पर उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री से उनके निवास पर श्री पटेल ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने श्री पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बॉस्केटबॉल के खेल में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण उपलब्धियां दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। Read More
उल्लेखनीय है कि श्री पटेल के छत्तीसगढ़ की टीम का कोच रहते हुए प्रदेश की सब-जूनियर, यूथ, जूनियर एवं सीनियर महिला बास्केटबॉल टीम ने समय-समय पर विभिन्न वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 58 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया। प्रदेश के विभिन्न वर्गों की बास्केटबॉल टीमों को यादगार सफलता दिलाने में श्री पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री पटेल के मार्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने नई दिल्ली में 5 मार्च 2014 को आयोजित 64 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉस्केटबॉल स्पर्धा के फायनल में 29 बार की विजेता भारतीय रेल्वे की टीम को हराकर खिताब जीता। वर्तमान में श्री पटेल छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के महासचिव और भारतीय बॉस्केट बॉल संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान श्री पटेल की धर्म पत्नी श्रीमती अनिता पटेल, पुत्र रोहित पटेल और राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *