कल शिल्पा करेंगी पीसी ज्वेलर्स का उद्घाटन

PC Jewellers bhilaiभिलाई। देश की प्रसिद्ध ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स प्रा. लि. का उद्घाटन कल आकाशगंगा सब्जी मंडी में प्रसिद्ध सिने तारिका शिल्पा शेट्टी करेंगी। इस अवसर पर पीसी ज्वेलर्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग भी उपस्थित रहेंगे। पीसी ज्वेलर्स के मनीष ने बताया कि यह दो तलों पर 5100 वर्गफीट में बना हुआ शोरूम है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर स्वर्ण आभूषण होंगे तथा प्रथम तल पर डायमंड ज्वैलरी और गिफ्ट आइटम्स होंगे। संस्था आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक डायमंड ज्वैलरी खरीदी पर 20 फीसदी तथा स्वर्णाभूषणों की खरीदी पर बनवाई में 20 फीसदी छूट दे रही है। इसके अलावा इस दौरान की गई खरीदारी पर गिफ्ट वाउचर्स भी दिए जाएंगे। 22 नवम्बर को इसका ड्रा निकाला जाएगा तथा विजेताओं को कार एवं अन्य उपहार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *