आईसीएसक्यूसीसी में बीएसपी शिक्षा विभाग का सम्मान

bsp-education-depttसरोज, श्रीदेवी, नीता व महुआ के शोध को मिली सराहना
भिलाई (एससीएन)। लखनऊ में आयोजित 18 वीं इन्टरनेशनल कन्वेंशन ऑन स्टूडेंट्स क्वालिटी कंट्रोल सर्कल (आईसीएसक्यूसीसी)-2015 में भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग को सम्मानित किया गया। बीएसपी शिक्षा विभाग की एक 12 सदस्यीय टीम ने इसमें हिस्सा लिया था।  इस सम्मेलन का विषय ‘टीक्यूएम इन एजुकेशन: एन इनिशिएटिव टू डेवलप टोटल क्वालिटी पर्सनÓ था। इसमें देश भर से लगभग 180 टीमों में लगभग 700 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग की टीम ने श्रीमती इंदिरा आचारी (प्राचार्य-एसएसएस-7) के नेतृत्व में श्रीमती सविता तिवारी (टीम लीडर-वरिष्ठ व्याख्याता, एसएसएस-10), श्रीमती श्रीदेवी दुर्गे (शिक्षक-एसएसएस-7) और श्रीमती महुआ चटर्जी (शिक्षक-ईएमएमएस-2) के साथ 6 विद्यार्थियों-पीयूषा बिस्वास, महुआ कैथ, दिव्या पवार और जोया अख्तर (एसएसएस-10) और निधी एवं सृष्टि शर्मा (एसएसएस-7) ने भाग लिया। Read More
भिलाई ने इस सम्मेलन में केस स्टडी प्रस्तुतिकरण, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और कोलास प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए भाग लिया। ‘5-एस इन एजुकेशन: ए जर्नी टू वड्र्स केस स्टडीÓ केस स्टडी प्रतियोगिता में भाग लेकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
शिक्षक श्रीमती सरोज सोनी और श्रीमती श्रीदेवी दुर्गे द्वारा ‘टोटल क्वालिटी फॉर बिल्डिंग स्कूल्स टू एक्ट एस लाईट हाउस फॉर द सोसायटीÓ विषय पर पेपर प्रस्तुत किया गया। श्रीमती नीता श्रीवास्तव और श्रीमती महुआ चटर्जी द्वारा ‘इनोवेशन इन एजुकेशनÓ पर पेपर प्रस्तुत किया गया। भिलाई की टीम के विचारों को उपस्थित विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा सराहा और सम्मानित किया गया।
भिलाई वापसी पर संयंत्र के ईडी (पीएंडए) एल टी शेरपा ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री शेरपा ने प्रतिभागी छात्रों को वर्ष दर वर्ष उन्नति करते हुए आगे बढऩे की शुभकामनाएँ दीं।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता और सम्मेलन में भाग लेने के लिए उप महाप्रबंधक (शिक्षा विभाग) आर के गोपाल, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) सौरभ सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक (शिक्षा विभाग) ए के वर्मा ने प्रोत्साहित किया और मार्गदर्शन दिया। शिक्षा विभाग के 5-एस चैम्पियन के एस शर्मा ने टीम को भाग लेने हेतु तैयारी में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *