एनएसएस स्टूडेंट्स ने गांव में किया वर्कशॉप

rungta-nssभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोरसी, जिला – बेमेतरा में स्वच्छ भारत, बाल श्रमिक तथा बेटी बचाओ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आधारित एक-दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि ग्राम बोरसी (जिला-बेमेतरा) को आरसीइटी द्वारा शासन की गोद ग्राम योजना के तहत् राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के लिये गोद लिया गया है। Read More
इस आयोजन के दौरान एनएसएस से जुड़े भावी इंजीनियर्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता तथा इसके न होने से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले विपरित प्रभावों के बारे में बताया। बाल श्रमिक समस्या के समाज तथा बालक के भविष्य पर पडऩे वाले प्रभावों की जानकारी नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गई। इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा नारी को समाज में समानता का अधिकार दिलाने छत्तीसगढ़ी भाषा में नाटिका प्रस्तुत कर ग्रामवासियों तथा शाला के स्टूडेंट्स को जागरूक किया गया। मौके पर ग्राम बोरसी (जिला – बेमेतरा) की सरपंच श्रीमती चन्द्रिका वर्मा तथा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती रैना घृतलहरे, शाला समिति की अध्यक्षा श्रीमती लता साहू, उपाध्यक्ष बिशत साहू तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें तथा शालेय विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा की प्रेरणा तथा डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा के मार्गदर्शन में किया गया। आरसीइटी के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार तथा वाइस प्रिंसिपल तथा एनएसएन प्रभारी प्रो. श्रीकांत बुर्जे, एनएसएस वॉलन्टीयर्स तथा स्टूडेंट्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *