CSR-GHRDC में संतोष रूंगटा ग्रुप के तीन कालेज

santosh rungta, saurabh rungta, sonal rungtaभिलाई। सीएसआर-एचआरडीसी (CSR-GHRDC) सर्वे में संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी को इसकी उत्कृष्टता के आधार पर इस वर्ष के सीएसआर-जीएचआरडीसी इंजीनियरिंग सर्वे 2016 में देश के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में 33वीं ऑल-इंडिया रैंक प्रदान की गई है। वहीं इस कॉलेज को संपूर्ण मध्य-भारत में पहला स्थान मिला है। संतोष रूंगटा समूह के रायपुर के नंदनवन के समीप संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी-रायपुर तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज-रायपुर को देश के प्रॉमिसिंग इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में क्रमश: दूसरी तथा छठवीं ऑल इंडिया रैंकिंग से नवाजा गया है।
युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने वाली भारत की लोकप्रिय पत्रिका कॉम्पीटीशन सक्सेस रिव्यू तथा ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर नई दिल्ली ने अपने सर्वे कार्य हेतु कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर (फिजिकल एण्ड एकाडमिक), फैकल्टी रिसर्च, कंसल्टेंसी, ईडीपी तथा अन्य प्रोग्राम, एडमिशन करिक्यूलम एण्ड डिलीवरी सिस्टम, प्लेसमेंट तथा इंडस्ट्री इंटरफेस को पैमाना बनाया। इसमें प्राप्त ओवरऑल स्कोर के आधार पर यह रैंकिंग प्रदान की गई है।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को राज्य में ही उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे हमारे समर्पित प्रयासों का यह नतीजा है। श्री रूंगटा कहा कि हमारे समूह के लिये यह दोहरी खुशी का अवसर है कि कॉलेज के भिलाई तथा रायपुर दोनों ही स्थानों पर संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों को उत्कृष्टता की सूची में अग्रणी स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि इससे पूर्व विगत दिनों प्रतिष्ठित अंग्रेजी मैगजीन द वीक के रिसर्च सर्वे में रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), भिलाई को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की सूची में 37वीं रैंक प्रदान की थी। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, एजुकेशन तथा साइंस एण्ड आईटी से संबंधित विभिन्न कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है, जो कि राज्य ही नहीं अपितु देश के सर्वोत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों के रूप में जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *