इस्पात सचिव ने ओए को दिया आश्वासन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर के नेतृत्व में महासचिव शाहिद अहमद, सेफी नामिनी अजय कुमार तथा कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय कृपाशंकर शर्मा व परविन्दर सिंह, सचिव द्वय के एन राय व रेमी थॉमस आदि ने इस्पात सचिव डॉ अरूणा शर्मा, आईएएस से लम्बित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा ज्ञापन सौंपा।
श्री बंछोर ने कहा कि हम पूर्णत: आश्वस्त हैं कि आपकी यह यात्रा इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में हमारे अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगी। हम आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति पर काबू पाने और एक बार फिर से हमारे गौरवशाली स्वर्णिम युग में लौटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ओए ने वर्ष 2007 के वेतन समझौते के लंबित बिन्दु ‘पेंशन स्कीमÓ को यथाशीघ्र लागू करने, ई-1 और ई-2 के पे-स्केल को अन्य महारत्न कम्पनियों के समान करने, 2008 एवं 2010 बैच के पदोन्नत जूनियर अधिकारियों की वेतन विसंगति का समाधान करने की अपील की। ओए ने मासिक प्रोडक्शन इनसेंटिव को पुन: प्रारंभ करने तथा पक्र्स के 11 माह के एरियर्स का भुगतान करने की मांग की। ओए ने शासकीय व्यवस्थाओं के अनुरूप बीएसपी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा में वृद्धि करने के साथ ही पीआरपी की वर्तमान गणना प्रणाली को संशोधित करने की भी मांग की। श्री बंछोर ने 2011-12 के फार्मूला के अनुसार वर्ष 2013-14 व वर्ष 2014-15 का पीआरपी का भुगतान करने तथा सी-ग्रेडिंग की अनिवार्यता को समाप्त करने की भी मांग की। इसके साथ ही एचआरए को भी फिर से शुरू करने की मांग की।
इस्पात सचिव डॉ अरूणा शर्मा ने कहा कि ई-1 और ई-2 स्तर के अधिकारियों के पे-स्केल तथा 2008 एवं 2010 बैच के पदोन्नत जूनियर अधिकारियों की वेतन विसंगति का शीघ्र व स्थायी समाधान हेतु एक समिति का गठन कर इसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने सकारात्मक टिप्पणी की।
इस अवसर पर भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बर्तवाल, सेल चेयरमैन पीके सिंह, बीएसपी के सीईओ एम रवि, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) आरके प्रसाद सहित संयंत्र के उच्च एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।