संजय रूंगटा ग्रुप में विश्वकर्मा पूजन
भिलाई। संजय रूंगटा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित आरएसआर रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज और जीडी रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में संयुक्त रूप से विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जीडी रूंगटा के मैकेनिकल वर्कशॉप में शिल्प एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मशीनों एवं उपकरणों की पूजा हुई। ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा, इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. पीएस बोकारे, डॉ. पीके तालपात्रा, रूंगटा डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. सुधीर पवार, वाइस डीन डॉ. जयदीप सूर, संजय खण्डेलवाल एवं रूंगटा पब्लिक स्कूल के सीईओ एम.पी.यादव भी पूजा मे शामिल हुुए। इस अवसर पर दोनो कॉलेजों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या मेंं उपस्थित थे। अंत में प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया गया।