संतोष रूंगटा कैम्पस में इंजीनियर्स-डे

संतोष रूंगटा ग्रुप के रायपुर कैम्पस में संचालित इंजीनियरिंग तथा पॉलीटेक्निक कॉलेजों रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरसीइटी) तथा रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) का संयुक्त आयोजन
engineers-day-santosh-rungtभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के नंदनवन के समीप स्थित रायपुर कैम्पस में भावी इंजीनियर्स द्वारा देश के जाने-माने इंजीनियर तथा विशेषज्ञ भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर इंजीनियर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। उपरोक्त एजुकेशनल कैम्पस में संचालित इंजीनियरिंग तथा पॉलीटेक्निक कॉलेजों रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (आरसीईटी) तथा रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के विभिन्न विभागों सिविल, मेकैनिकल, इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशंस व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागों द्वारा इन कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से फैकल्टीज़ तथा स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डॉ. सौरभ रूंगटा ने कहा कि भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया देश की उन प्रमुख हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पहल कर इसके माध्यम से सामाजिक हित की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।Ó श्री रुंगटा ने कार्यक्रम में उपस्थित इंजीनियरिंग तथा पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स को विश्वेश्वरैया के जीवन को उदाहरण के रूप में लेकर अपने इंजीनियरिंग के ज्ञान का उपयोग समाज के कल्याण हेतु करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के प्रिंसीपल डॉ. पंकज कुमार ने इंजीनियरिंग का महत्व बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र आधुनिक युग में विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। दुनिया की तमाम तरह ही तकनीकें, नए साफ्टवेयर्स, इंलेक्ट्रॉनिक साधन, मशीने आदि सब इंजीनियरिंग की ही देन हैं। हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले लगभग सभी उपकरण इंजीनियर्स की ही देन है इसलिए वर्तमान काल में व भविष्य में इनकी भूमिका बेहद अहम है। कार्यक्रम में आरईसी के मेकैनिकल ब्रांच के विभागाध्यक्ष मधुलेश यादव ने अपने स्वागत भाषण में इस दिवस के एतिहासक महत्व पर प्रकाश डाला व विश्वेश्वरैया के जीवन चक्र को स्टूडेंट्स को सुनाकर उन्हें प्रेरित किया। स्टूडेंट्स के लिए कई तरह की तकनीकी स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इनमें Óउर्जा संरक्षणÓ विषय में पेपर प्रेजेण्टेशन व पोस्टर मेकिंग, क्विज कॉम्पिटीशन, Óक्या शिक्षा का अर्थ केवल डिग्री प्राप्त करना हैÓ विषय पर वाद-विवाद व Óलोगो मेकिंगÓ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समूह के रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न विभागों के डीन, एचओडी, फैकल्टीज़ तथा स्टूडेंट प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *