बिना परमिट के ऑटो जब्त किए जाएंगे
दुर्ग। समय सीमा की बैठक में ऑटो रिक्शा पालिसी पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए बिना परमिट के चल रहे ऑटो जब्त किए जाएंगे। सभी ऑटो में पंजीयन के साथ-साथ उन्हें जारी किए गए परमिट नम्बर को भी लिखना पड़ेगा। बगैर परमिट के चलने वाले ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वेरीफिकेशन किया जाएगा। बगैर फिटनेस के भी वाहन सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा। ऑटो के दाई ओर लोहे का रॉड लगाना अनिवार्य होगा। बगैर पुलिस सत्यापन के परमिट भी नहीं जारी किए जाएंगे। वर्दी और नेमप्लेट लगाकर चलना भी अनिवार्य किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी पुलक भट्टाचार्य भी इस बैठक में उपस्थित थे।