सीजीपीएल ने छत्तीसगढ़ को दी पूरी टीम, सीजीसीएल देगा नई ऊंचाई

CGCLभिलाई। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग ने राज्य की रणजी टीम को करीब डेढ़ दर्जन खिलाड़ी दिए हैं। इनमें से अधिकांश ऑलराउण्डर हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग से खिलाडिय़ों को बड़ा एक्सपोजर मिलेगा और स्थानीय प्रतिभाओं पर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजर पड़ेगी। शहर के क्रिकेट प्रेमी कल से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग को लेकर खासे उत्साहित हैं। लीग का उद्घाटन आज प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी करेंगे। यंगिस्तान (अब यंगिस्तानी क्लब) के पिछले चार सालों के सफर को करीब से देखने वालों का कहना है कि इस प्रतिस्पर्धा ने कई ऑलराउण्डरों को उभारा है। इनमें ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं जो डिमांडिंग सिचुएशन में भी कूल रहते हैं और अंतिम ओवरों में छक्कों की झड़ी लगा देते हैं। ये सभी खिलाड़ी इस सीजीसीएल के इस सीजन में भी अपने जौहर दिखाएंगे और इस बार नीओ स्पोट्र्स चैनल पर देश भर के क्रिकेट प्रेमी और सेलेक्टर्स उन्हें देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *