शारदा सामथ्र्य ट्रस्ट ने किया बेटियों का सम्मान

sharda-samarthyaभिलाई। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों का सम्मान फिल्मी कलाकार अवतार गिल और मुम्बई लायंस क्लब की प्रथम महिला गर्वनर भावना शाह के हाथों से किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से गरिमा साहू, माधवी साहू, लीना साहू, योगिता शर्मा, सुमन, रूचिका जैन, पूजा पटेल, ओम भारती साहू, पूर्वी चन्द्राकर, अपेक्षा खण्डेलवाल, अंजू चौधरी, पूजा ठाकुर, कामीनी सागरवंशी, शीतल पटेल, डिगेश्वरी यादव, तीरथी ठाकुर, तृप्ती साहू, इंदु मानिकपुरी, लालसा मानिकपुरी, खुशी जैन सम्मानित किये गये। डॉ. राजेश सिन्हा, रायपुर एक्साइज के अस्सिटेंड कमिश्नर रतन खटवानी, फजल फारूखी, रोजिन्दर, रंजीत सिंह सैनी (रायपुर), रमेश पटेल, एम.सी.जैन, श्रीमति पुष्पा जैन, संदीप गुप्ता, रौनक जमाल, दीपक तुमाने, अरविन्द सिंह, श्रीमति रूचि बाफना, सुरेश रत्नानी, डॉ. एस.ए. रिजवी, जगदीश तुलसवानी, श्रीमती माधुरी रत्नानी, स्मिता साहु, संजय सिंह, एवं विभिन्न स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।
माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट विभिन्न ग्रामीण स्कूल के छात्रो को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की योजना के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपने वालियंटर नियुक्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *