बजट सुझावों पर महापौर ने किया विचार

devendra-yadav-neha-sahuभिलाई। महापौर देवेन्द्र यादव निगम में प्रस्तुत होने वाले आगामी बजट में वास्तविक प्रावधान के लिए बुधवार से आम जनता, सामाजिक/व्यापारिक संगठन, महिला समुह, युवावर्ग, पार्षद, जनप्रतिनिधियों से उनके वार्ड एवं क्षेत्र के आवश्यकता के अनुरुप बजट सुझाव के लिए जोन 01 नेहरु नगर कार्यालय में प्रात: 11 से 01 बजे दोपहर तक उपस्थित रहकर प्राप्त सुझावों पर विचार किये।महापौर ने जोन कार्यालय में बजट सुझाव हेतु उपस्थित जोन में शामिल सभी वार्डों के पार्षद एवं एल्डरमेन से बैठक प्रारम्भ कर उनके विचार जानें। साथ ही बजट सुझाव हेेतु उपस्थित व्यापारिक व सामाजिक संगठन, महिला समुह, के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनसे सुझाव लिए। जिसमें आगामी बजट हेतु मुख्य रुप से सुझाव जो प्राप्त किये गये उसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास हेतु हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन निरन्तर संचालन, जर्जर एवं बंद पड़े भवनों संधारण, मांगलिक कार्य हेतु सुव्यवस्थित वातानुकुलित भवन व लॉन का निर्माण, साप्ताहिक बाजारों को सुव्यवस्थित कर दुकान एवं चबुतरा निर्माण, सार्वजनिक शौचालय तथा प्रसाधन का निर्माण, क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त हाट बाजारों का निर्माण, सेक्टर 08 दुर्गा मैदान में मिनी स्टेडियम खेल मैदान का निर्माण, होजयारी मार्केट संजय नगर के जर्जर शौचालय को डिसमेंटल कर नये शौचालय का निर्माण, सुपेला रेलवे फाटक से पावर हाउस रेलवे स्टेशन तक पटरी के समानांतर सड़क निर्माण, रामनगर, शितला तालाब सहित जोन के समस्त तालाबों का सौन्दर्यीकरण एवं गहरीकरण कर संरक्षित किया जाये। जोन के मुक्तिधाम/कब्रिस्तान को सर्वसुविधा युक्त बनाकर सौन्दर्यीकरण किया जाये, लक्ष्मी नगर मार्केट की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाये,अवैध कब्जे को हटाकर पार्किंग स्थल का निर्माण किया जावे, मलवे से पटे कोसानाला का पक्का निर्माण, वार्ड 6 एवं 11 के मध्य स्थित जर्जर नहर का पुर्ननिर्माण, वार्ड 6 चुड़ी लाइन, हार्डवेयर लाइन, सुपेला बाजार में रोड एवं नाली का निर्माण का सुझाव उपस्थित पार्षदों द्वारा किया गया, इसी क्रम में अनेक वार्ड के वासियों ने महापौर से भेंट कर मिनी गार्डन, जीम निर्माण, बेडमिंटन कोड, बस स्टाप, सड़क प्रकाश की वर्तमान व्यवस्था को बदलकर एल.ई.डी. लाईट लगाने, वार्ड 70 में रिक्त भूमि चयन कर उद्यान निर्माण, सुपेला थोक सब्जी मण्डी में जुनो लाईट की व्यवस्था, सुपेला घड़ी चैक से राजेन्द्र प्रसाद चैक तक सड़क का डामरीकरण, सांस्कृतिक भवन का संधारण एवं विकास, लक्ष्मी नगर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के साथ ही वार्ड 05 धनवंतरी विद्यालय से लेकर मनू वस्त्र भंण्डार तक सड़क चैड़ीकरण एवं सीमेंटीकरण का आदि कार्यों का पा्रवधान आगामी बजट में रखसे जाने का सुझाव आम नागरिकों एवं एल्डरमेन ने दिये। महापौर श्री यादव ने जोन के अधिकारियों से आगामी बजट की तैयारी एवं वर्तमान बजट के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और कहा कि हमें वास्तविक बजट बनाकर प्रस्तुत करना है ताकि बजट को लेकर नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में बजट को लेकर विश्वसनीयता बनी रहें। महापौर गुरुवार को 02 मार्च को वैशालीनगर जोन कार्यालय में 11 से 01 बजे के बीच उपस्थित रहकर नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से बजट सुझाव लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *