श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव

annual dayभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। महापौर देवेन्द्र यादव मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई के जिला सचिव अमित उपाध्याय एवं डिंपल चंद्राकर, रितुराज शर्मा महाविद्यालय के अति. निदंशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, छात्रसंघ प्रभारी संदीप जसवंत मंच पर आसीन थे। अतिथियों का स्वागत पौधों एवं बैच लगाकर किया गया। तत्पश्चात् छात्रा सुरभी साहू द्वारा सरस्वती वंदना पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।danceमुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। आप लोग अपने भविष्य में बहुत आगे जाये। जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है उसे मैं पूरे दिल से पूरा करने की कोशिश करूंगा। युवाओं को निश्चिंत होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩा चाहिए। उनका प्रतिनिधि होने के नाते मेरा पूरा पूरा सहयोग एवं दुआएं उनके साथ है।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि पिछले दो वर्षों से हम पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में प्रथम स्थान पर है और यह स्थान हमने अपने कर्तव्यपरायणता आत्मविश्वास एवं एकता के कारण अर्जित किया है। हमारे महाविद्यालय की एनसीसी और एनएसएस इकाईयां बेहतरीन है। हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारीयों के प्रति भी सजग है।
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत तिवारी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियां में भी अग्रणी है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी संदीप जसवंत ने किया। ततपश्चात् रंगारंग कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ। इस अवसर पर छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारीगण, अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थीगण, महाविद्यालय के विद्यार्थीगण एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *