भीड़ और सन्नाटे पर होगी पुलिस की नजर
भिलाई। जिला पुलिस ने अपराध कम करने के लिए भीड़ भाड़ वाले मार्केट प्लेस और सूने मकानों और दुकानों की सघन निगरानी का फैसला किया है। इन स्थानों पर पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में जिला पुलिस कप्तान अमरेश मिश्रा व्दारा जिले के थानों में कार्यरत पैट्रोलिंग पार्टी कर्मियों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक व्दारा मुसाफिरों की चेकिंग, फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की चेकिंग, अवैध कार्य करने वालों (जुआ, सट्टा एवं शराब), नशा करने वालों की जानकारी प्राप्त कर करने, भीड़ वाले स्थलों/बाजारों एवं सूने मकानों के आसपास नियमित रूप से पैट्रोलिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पैट्रोलिंग कर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उस पर अविलम्ब अमल किया जाए एवं कोई भी कार्य करने के पूर्व अपने थाना/चैकी प्रभारी को आवश्यक रूप से अवगत कराएं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, विवेक शुक्ला, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रविन्द्र उपाध्याय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन प्रवीर चंद्र तिवारी के साथ ही जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारी एवं पैट्रोलिंग पार्टियां उपस्थित थी।