NSS camp of Shaildevi Mahavidyalaya

मतवारी वासियों को गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरूक

अण्डा, दुर्ग. ग्राम मतवारी में चल रहे शैलदेवी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन राधास्वामी ट्रस्ट के सदस्यों ने जनजागरण किया. स्वयंसेवकों ने ग्राम ने नारे लगवाए.. योग प्राणायाम एवं पीटी की गई. जनजागरण में आज का विषय -गंदगी से होने वाली बीमारियों पर केन्द्रित था. बौद्धिक परिचर्चा में कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी अधिकारी सीके सिन्हा ने आज शिविर में भागीदारी दी.
स्वयं सेवकों ने ग्राम में हर घर जाकर संबंधित विषय में जानकारी दी एवं बीमारियों से बचने के उपाय बताए. विशिष्ट स्वयंसेवक विषम यादव द्वारा प्रायोगिक क्रिया कर गंदगी से होने वाली बीमारियों को बताया एवं उनके द्वारा उपचार भी बताया गया. बौद्धिक परिचर्चा में विशेष अतिथि के रूप में सीके सिन्हा (कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग) उपस्थित हुए. उन्होंने अपने उद्बोधन में उन्नत कृषि, वर्मी कंपोस्ट, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, मृदा सरक्षण के उपाय एवं जल संवर्धन गौधन न्याय योजना आधी विषयों पर अपनी जानकारी एवं विचार प्रस्तुत किए . तत्पश्चात अतिथि डागेंद्र कुमार सिन्हा ( स्वास्थ्य विभाग) ने अपने उद्बोधन में संक्रामक रोग एवं गैर संचारी रोग के बारे स्वयं सेवकों का ज्ञान वर्धन किये तत्पश्चात मेघा राठी (आओ गढ़े संस्कार पीढ़ी ) गायत्री परिवार की राष्ट्रीय प्रशिक्षक ने अपने उद्बोधन मैं संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण कैसे किया जा सकता है इनकी जानकारी स्वयंसेवकों एवं ग्रामीण महिलाओं को दी . उपस्थित अतिथि डॉ वर्षा झंवर ने बताया कि संतुलित आहार एवं पौष्टिक आहार हमारे शरीर के लिए कितना उपयोगी है इसकी जानकारी . तत्पश्चात संध्याकालीन समय मे पारंपरिक खेलकूद किया . एवं ग्राम संपर्क किये तत्पश्चात स्वयंसेवकों की समीक्षा बैठक ली गई के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी कर रात्रि विश्राम किये .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *