Sandeep Jaswant of SSMV awarded PhD

शंकराचार्य कालेज के संदीप जसवंत को डाक्टरेट की उपाधि

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संदीप जसवंत को उनके वाणिज्य विषय के शीर्षक – “कन्ज्यूमर परसेप्शन ऑफ ऑनलाइन शॉपिंग टूवर्ड्स सेलेक्टेड कन्ज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स विथ स्पेशल रेफरेंस टू रायपुर, दुर्ग एंड भिलाई सिटी” पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा ’डाक्टर आॅफ फिलाॅसफी‘ प्रदान किया गया.
इस कार्य हेतु उनके शोध निर्देशक डॉ भुवना वेंकटरामन, सेंट थॉमस कॉलेज, रूआबांधा तथा सह निर्देशक डॉ आरपी अग्रवाल, कल्याण पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, भिलाई रहे. इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चैयरमेन आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा एवं साथी प्राध्यापकों एवं गैर शैक्षणिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *